अब तक खबर 21 जून:हावड़ा : बाली से हावड़ा के तरफ आ रही एक टाटा एसी गाड़ी जिसे सिविल वालंटियर पुलिस ने रोका जयसवाल हॉस्पिटल के पास रोका क्योंकि वह वन वे रूट था। टाटा एसी गाड़ी चालक जैसे ही गाड़ी को रोक वैसे सिविल वालंटियर पुलिस गाड़ी की चाबी निकाल ली इसे लेकर ड्राइवर और टॉपिक सिविल वालंटियर में बहसबाजी शुरू हो गई। एवं एक दूसरे से चाबी छिनने लगे।

इसके लेकर जीटी रोड पर ट्रैफिक जाम की भी समस्या उत्पन्न हो गई जिसे देखते हुए एक स्कूटी सवार महिला ने ड्राइवर को फटकार लगाते हुए पुलिस से हाता वाही न करने की सलाह दी पर ड्राइवर ने ट्रैफिक सिविल वालंटियर से अपनी गाड़ी की चाबी लेने के लिए जिद कर बैठा था। ट्रैफिक पुलिस गाड़ी को साइड कराकर रास्ता क्लियर किया।

बता दे किसी भी पुलिस को गाड़ी चालक की चालान काटने की हक है। पर गाड़ी की चाबी निकालना टायर का हवा निकलना एवं अपशब्द का प्रयोग नहीं कर सकते।