अब तक खबर 22 नवंबर राज साव,हावड़ा : मंगलवार डाउन कटिहार एक्सप्रेस में तबला शिक्षक सुमित चट्टोपाध्याय की ट्रेन में खून की घटना को लेकर आज तकरीबन 2 बजे हावड़ा पूर्व रेलवे डीआरएम ऑफिस के सामने हावड़ा तृणमूल श्रमिक संगठन विरोध प्रदर्शन एवं सभा की। काफी संख्या कार्यकर्ता उपस्थित थे। उत्तर हावड़ा विधायक गौतम चौधरी एवं श्रमिक संगठन नेता अरेबिंद दास एक लिखित अभियोग पत्र रेलवे डीआरएम को जाम दी।
विधायक गौतम चौधरी ने कहें कि रेल की लापरवाही के कारण तबला वादक शिक्षक सुमित चट्टोपाध्याय की मौत हुई है रेल में सुरक्षा बढ़ानी पड़ेगी एवं तबला वादक परिवार के साथ रेलवे परिपक्व को रहना पड़ेगा। अभी तक रेल के तरफ से कोई भी लोग उनके परिवार से संपर्क नहीं किया। हमारे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जब रेल मंत्री थी तब रेल में एक डकैती हुई थी। हमारे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उसके परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी थी। आज एक शिक्षक को चलती ट्रेन में घोंप घोंप कर खून की हुई। इसकी जवाब कौन देगा। केंद्र सरकार दें, रेल मंत्री इसका जवाब दें।
ट्रेन से हम लोग रेल में सफर करते हैं पर सुरक्षित नहीं इसकी जवाब केंद्र सरकार दे। हम लोग डीआरएम को एक पत्र जमा किए जल्द से जल्द हत्यारा को गिरफ्तार करें एवं शिक्षक के परिवार के साथ रेल के सदस्य लोग खड़े रहे एवं ट्रेन में महिला के लिए सुरक्षा के लिए आरपीएफ पुलिस बढ़ाई जाए।