अब तक खबर ५ अक्टूबर राज साव,हावड़ा : दुर्गा पूजा को लेकर हावड़ा सरद सदन में प्रशासकीय द्वारा दुर्गा पूजा कमेटी के संग बैठक की गई। प्रशासन द्वारा बताए गए दिशा निर्देश पर पूजा कमेटी को पंडाल बनाने पूजा समाप्त होने पर विसर्जन की भी बातें बताई गई एवं शांतिपूर्वक पूजा करने का हिदायत दी गई।अथवा जनता की सुरक्षा के लिए बातें कही गई। एवं पूजा कमेटियों द्वारा भी सुविधा असुविधा बातों को सुनी गई। प्रशासन द्वारा कमिश्नर प्रवीण त्रिपाठी ने कहें अगले साल हावड़ा में जिस प्रकार शांति से दुर्गा पूजा बीता हम इसके लिए पूजा कमेटी को धन्यवाद देते हैं यह इस बार भी शांतिपूर्ण तरीके से बीतेगी हमारे तरफ से फोर्स में अगले साल की अपेक्षा इस साल संख्या बढ़ा गई है। फोर्स के साथ-साथ पूजा कमेटियों भी ध्यान दें जनता की कोई परेशानी हो तो उसे पर निगरानी करें। पूजा को लेकर सभी प्रशासनिक , स्वास्थ्य, इलेक्ट्रिक तत्पर रहेंगे। पूजा को लेकर प्रशासनिक छुट्टियां रद्द कर दी गई है। ट्रैफिक व्यवस्था के लिए गाइडलाइन्स जारी की गई है।
इस बैठक में उपस्थित। मध्य हावड़ा विधायक अनूप राय डोमजूर विधायक कल्याण घोष उत्तर हावड़ा विधायक गौतम चौधरी हावड़ा कॉरपोरेशन कमिश्नर धवल जैन, चेयरमैन डॉ सुजय चक्रवर्ती हावड़ा पुलिस कमिश्नर प्रवीण त्रिपाठी हावड़ा डि एम, प्रशासनिक उच्च अधिकारी गण एवं हावड़ा जिला दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्य गण उपस्थित थे।