अबतक खबर,13 जनवरी,राज साव,हावड़ा : ई-रिक्शा की बैटरी चोरी हावड़ा में चोरों के लिए आम बात हो गई है कई थाना में ई रिक्शा की चोरी की शिकायत दर्ज की जाती है पर ई-रिक्शा की कोई केज्ञान होने के कारण पुलिस भी कुछ नहीं कर पाती। इससे टोटो मलिक काफी परेशानी है। क्योंकि चोरों ने ई रिक्शा तथा ई रिक्शा की बैटरी बेच देते हैं बैटरी की कीमत लगभग 35 से 40 हजार पड़ता है जिससे ई रिक्शा मलिक काफी मुसीबत में पड़ जाते हैं ऐसे ही दास नगर थाना ने सीसीटीवी फुटेज के सहारे ई-रिक्शा की बैटरी चोरों को पकड़ा।

हावड़ा सिटी पुलिस के सूचना अनुसार दास नगर थाना अंतर्गत पिछले कुछ दिनों से टोटो स्टैंड और जापानी गेट के पास खड़ी बसों से बैटरियां चोरी होने की जब दासनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई गयी। तो दासनगर थाने की पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और विभिन्न सड़कों के सीसीटीवी की जांच के बाद टोटो की चार और बस की चोरी गयी पांच बैटरियां बरामद करने में सफलता मिली और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

इसके अलावा दासनगर थाने की पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी के साथ और कौन लोग शामिल हैं। क्योंकि हावड़ा जिला में सिटी पुलिस इससे काफी परेशान है क्योंकि टोटो का कोई कागजात नहीं होने से कार्रवाई करने में मुश्किल होती है।