अब तक खबर,30 मार्च राज साव,हावड़ा : मालिपंचघाड़ा थाना क्षेत्र जी टी रोड कृष्णा भवन के पास सुबह लगभग 8 बजे एक कार ने टोटो को मारी टक्कर ड्राइवर सहित दो महिला हुए घायल।
प्राप्त सूत्रों के अनुसार सुबह लगभग 8 बजे कार बाली से हावड़ा की ओर जा रही थी टोटो हावड़ा से बाली की ओर आ रही थी कार गति इतनी तेज थी की दाएं तरफ से टोटो आ रही थी उसे जाकर धक्का मारा स्थानीय लोगों का कहना था यह आगे भी धक्का मार कर भाग रहा था नियंत्रण खोकर टोटो को धक्का मारा एक्सीडेंट इतना भयानक था कि टोटो पूरा टूट गया। और टोटो चालक एवं यात्री गंभीर रूप से घायल हो गई उन लोगों को जसवाल हॉस्पिटल ले जाया गया। जयसवाल हॉस्पिटल ड्राइवर को हावड़ा हॉस्पिटल रेफर कर दिए। टोटो चालक का स्थिति गंभीर बनी हुई है। दो महिला प्राइवेट हॉस्पिटल में चिकित्सा करवाई। फिलहाल मलिपंचघाड़ा थाना गाड़ी एवं ड्राइवर को अपने कब्जे में कर लिया है। कार का नंबर WB02/Y5672 कार के ऊपर पुलिस का स्टीकर लगा हुआ था। टोटो ड्राइवर देवकांत झा का स्थिति गंभीर बनी हुई है। हावड़ा हॉस्पिटल में भर्ती है। वह घुसड़ी का निवासी है। आगे की करवाई पुलिस कर रही है।