अबतक खबर संवाददाता, दक्षिण दिनाजपुर, लक्ष्मी शर्मा :: पूरे देश में करोना के मामले तेजी से लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में बालूरघाट यानी कि दक्षिण दिनाजपुर जिला भी पीछे नहीं रहा है। लगातार मामले तेजी से यहां भी रिकॉर्ड कायम कर रहे हैं। ऐसे में जिला प्रशासन कोविड-19 के मरीजों के लिए जगह-जगह अस्पताल बनाए हैं। जिनमें बालूरघाट स्टेडियम, गंगारामपुर स्टेडियम, बालूरघाट उत्कर्ष केंद्र इन सभी जगहों पर कोरोना पॉजिटिव के मरीजों को रखा जा रहा है। वहां की व्यवस्था सोचनीय है। यह दवा है सांसद सुकांत मजूमदार का।

आज ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन के जरिए बीजेपी के बालूरघाट लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुकांत मजूमदार ने कहा कि मेरे पास इससे पहले जहां कोरोना मरीजों को रखा गया है वहां की बात सुनलें। उन्होंने कहा की नलों में गंदा पीला पानी आने की शिकायत वीडियो द्वारा आती रही है अब जो कोरोना के मरीज वहां से वापस लौट कर आए हैं वहां की व्यवस्था के बारे में खुले रूप से बात कर रहे हैं ।सोशल मीडिया में क्लिपिंग भेज रहे हैं ।ऑडियो भेज रहे हैं कि वहां की व्यवस्था वाकई बेहद खराब है ।कहीं खाने की व्यवस्था ठीक नहीं तो कहीं डॉक्टर की व्यवस्था ठीक नहीं। तो कहीं बेड नहीं है तो कहीं महिला और पुरुष को एक साथ रखा जा रहा है।

इस प्रकार की विभिन्न समस्याओं का सामना वहां के मरीजों को करना पड़ रहा है। तो इन सब चीजों को प्रशासन को ठीक करना चाहिए। इसी के साथ जो टेस्ट के लिए मालदा भेजा जाता है। उसे हम यही अपने जिले में बालूरघाट अस्पताल हो या गंगारामपुर अस्पताल हो मैंने कई कंपनियों से बात भी की है। वह राजी भी हैं कम से कम एक ज्यादा से ज्यादा 4 आर्टिफिशियल टेस्ट करने की मशीन है वह हमारे जिले में लगा सकते हैं इन मशीनों की कीमत एक की 22 लाख रुपए है। इसे वह लीज पर देने को तैयार हैं। यानी कि फ्री में ही उनकी शर्त इतनी है कि इसमें व्यवहार होने वाले मैटेरियल्स को उनसे खरीदना होगा। इस में डेंगू के मलेरिया के भी टेस्ट कराए जा सकेंगे ।

स्वास्थ्य अधिकारी को जिला प्रशासन को मैंने इस बारे में अवगत कराया है। उन्हें लिखित रूप से लेटर भी दिया है । अब देखना है कि वह क्या फैसला लेते हैं। मालूम हो कि बालूरघाट के कोविड-19 अस्पताल में से स्वस्थ होकर वापस आए हुए कोरोना मरीजों के ऑडियो सोशल मीडिया पर कई दिनों से वायरल हो रहे हैं। जहां वे वहां की दुर्दशा के बारे में और वहां की अव्यवस्था के बारे में बताते हुए सुनाई दे रहे हैं।