AABTAK KHABAR,राज साव,8/4/22,हावड़ा: आगामी त्योहारों में सभी जाति और धर्म के लोगों में आपसी सौहार्द और भाईचारा बना रहे इसको लेकर हावड़ा जिला प्रशासन के तरफ से प्रशासन व्यवस्था देखें
शुक्रवार सुबह गोलाबारी थाना के तरफ से आगामी 10 अप्रेल को रामनवमी, 14 को अंबेडकर जयंती, महावीर जयंती और रमजान का महीना चल रहा है जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने पर मंथन किया गया।

हावड़ा प्रशासन की ओर से कहा कि किसी भी समाज, जाति, धर्म का जुलूस निकले तो उस जुलूस के आयोजकों का ऐसे आयोजनों पर पूरा नियंत्रण होना चाहिए. उन्होंने सभी पर्व त्यौहारों को सांप्रदायिक सौहार्द्र के साथ मनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों में किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति न आए, इसके लिए समाज के प्रबुद्धजनों को आगे आना चाहिए। कहा कि हम कोई भी त्यौहार, पर्व, उत्सव आदि किसी महान संत, व्यक्तित्व आदि की याद में मनाते हैं तो हमें ऐसे आयोजनों में पूरे उत्साह एवं भागीदारी से निभाते हुए शांतिपूर्ण ढंग से इसका हिस्सा बनना चाहिए।

बैठक में उपस्थित हावड़ा जिला डीएसपी एसपी डीसी प्रशासनिक अध्यक्ष उत्तर हावड़ा विधायक गौतम चौधरी उत्तर हावड़ा तृणमूल सभापति अभिजीत बैटबॉल उर्फ ब्बुई दा एवं क्षेत्रवासियों गण उपस्थित थे।