अब तक खबर २३ नवंबर, राज साव:हावड़ा : घुसड़ी धाम बाबा श्याम मंदिर में बृहस्पतिवार को सुबह से ही बाबा का जन्म उत्सव का भक्तों द्वारा पूजा पाठ की भीड़ लगी हुई थी। कई भक्तों के संगठनों ने काफी दूर से बाबा की झंडा लिए मंदिर पहुंचे सुबह से ही लाखों भक्तों ने बाबा की दर्शन की और उनका जन्म उत्सव मनाने में भाग लिए शाम 7 बजे उत्तर हावड़ा विधायक गौतम चौधरी ने भी बाबा श्याम के मंदिर पहुंचे एक विभूतिमान रूपी केक भक्तों के सॉन्ग मिलकर कटे और बाबा श्याम की जय कारा लगाकर बाबा श्याम की जन्म उत्सव मनाए पुरी धाम में एक ही आवाज गज रही थी हर एक का सहारा बाबा श्याम हमारा। केक को प्रसाद के रूप में हर भक्तों में थोड़ा-थोड़ा बांटा गया।

हारे का सहारा कहे जाने वाले बाबा खाटू श्याम का जन्मदिन आज यानी 23 नवंबर को मनाया जा रहा है। हर साल बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है, बता दें कि खाटूश्याम जी का जन्मोत्सव कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी के दिन मानाया जाता है। इस दिन को देव उठनी एकादशी होती है.इस दिन तुलसी विवाह भी मनाया जाएगा। इस दिन तुलसी विवाह का भी आयोजन किया जाता है।