अबतक खबर संवाददाता : ८ जनवरी : ईरान की राजधानी तेहरान के पास बड़ा विमान हादसा हो गया है। बुधवार सुबह बोइंग-737 विमान उड़ान भरने के 3 मिनट बाद ही क्रैश हो गया। हादसे में सभी यात्री मारे गए हैं। यूक्रेनी के विदेश मंत्री ने ट्वीट के द्वारा बताया कि हादसे में मारे गए लोगों में ईरान के 82 और कनाडा के 63 लोगों समेत 176 की मौत की मौके पर ही मौत हो गयी।
दरअसल, बोईंग 737 जेट एक तकनीकी समस्या के कारण उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यूक्रेन के प्रधानमंत्री ओलेक्सी हॉन्चरुक ने बुधवार को कहा कि हम सर्च ऑपरेशन और घटना की जांच के लिए विशेषज्ञों की टीम ईरान भेजेंगे। जांच टीम घटना के कारणों का पता लगाएगी।