अबतक खबर संवाददाता: ७ जनवरी: केस में दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट जारी हो गया है। 22 जनवरी को सुबह 7 बजे दोषियों को फांसी दी जाएगी। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने मंगलवार को सुनवाई के बाद यह फैसला सुनाया। इस तरह 7 साल 37 दिन बाद निर्भया को इंसाफ मिला है। फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए निर्भया की मां आशा देवी ने कहा कि यह देश की सभी बेटियों के लिए इन्साफ है। उन्होंने कोर्ट का धन्यवाद भी दिया।

इस बीच, तिहाड़ जेल में हलचल तेज हो गई है। कहा गया है कि दोषियों को जेल में नंबर 3 में भेजा जा सकता है। यहां कड़ी निगरानी में रखा जाएगा। हालांकि तिहाड़ जेल में चारों दोषियों को फांसी देने की तैयारी पूरी कर ली है। यहां एक चबूतरा बनाया गया है, जहां चारों को एक साथ फांसी दी जा सकती है। फांसी के फंदे बुलवाए जा चुके हैं और जल्लाद का बंदोबस्त भी कर लिया गया है।

निर्भया के पिताजी बद्रीनाथ सिंह ने कहा कि हमने इन्साफ के लिए बहुत लंबा सफर तय किया है, लेकिन खुशी है कि आखिरकार फैसला आ गया। हमें यह भी अहसास हुआ कि हमारे कानून में कैसी-कैसी कमियां हैं। सीमा कुशवाह ने कहा कि मैं निर्भया के परिवार की वकील जरूर हूं, लेकिन हमारे बीच एक रिश्ता बन गया है। हम उनका दर्द समझ सकते हैं।