अबतक खबर,८ अगस्त,हावड़ा : पोड़ा मंगला हाट आगजनी को लेकर व्यवसायियों ने शांति रंजन दे के खिलाफ अपना आक्रोश जाहिर किया था। बीते 21 जुलाई की रात भयानक अग्निकांड की घटना में हजारों दुकानें जलकर राख हो गई साथ ही इस अग्निकांड में कपड़ा व्यवसाई की करोड़ों रुपए मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट हुई हो गई थी इस घटना के बाद यहां के पूरा मंगला हाट के व्यवसायियों ने शांति रंजन दे के खिलाफ अपना आक्रोश जाहिर किया था और बताया था कि शांति रंजन दे ही सुनियोजित तरीके से इस अग्निकांड को अंजाम दिया है इसके बाद इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीआईडी जांच के निर्देश दिए थे और अपनी भरोसा व्यवसायियों के संग जताई थी पोड़ा मंगला हाट आगजनी को सीआईडी जांच करने के बाद शांति रंजन दे को आज गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ करही है।

वहीं शांति रंजन दे अपने आपको पोड़ा मंगला हाट का मालिकाना हक बता रहे हैं वही कपड़ा व्यवसायियों का कहना है कि वह ऐसा कोई भी प्रमाण एवं कागजात उनके पास नहीं है जो हम लोग माने की या जमीन उनकी की है। साथ ही यह जमीन का मामला काफी दिन से कोर्ट में भी चल रहा है ।