AABTAK KHABAR,20 FEBRUARY,हावड़ा : मुख्यमंत्री के प्रयास के बाद भी हावड़ा में सफाई का कोई भी सुधार नहीं दिख रहा है। इसका गवाह रिमझिम बेगार मौसम बारिश थोड़ी सी बारिश में पूरे सड़क पर नाले की पानी भर गया पानी निकास की समस्या जूझ रही है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हावड़ा जिला को लेकर कहा चुकी है। हावड़ा की के साफ सफाई के लिए कोटि-कोटि टांका खर्च की जा रही है फिर भी यहां की दुर्दशा सुधार नहीं रही है।

हावड़ा की सफाई विभाग की जिम्मेदारी उत्तर हावड़ा विधायक गौतम चौधरी को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दी। पर सुधार दिखाई नहीं दे रहा है। क्योंकि बगैर मौसम रिमझिम बरसात सफाई विभाग की पोल खोल दी। कोई ऐसी जगह ना हो हावड़ा जिला में सबसे ज्यादा उत्तर हावड़ा जहां नालियों के पानी सड़क पर नहीं जमा हो। कुछ तो ऐसी जगह है जहां बेगार बरसात के नाले की पानी हमेशा सड़क पर जमा रहती है।

उत्तर हावड़ा के तीन और छः नंबर वार्ड मलिपंचघाड़ा थाना के ठीक सामने नली की पानी रोड़ पर रहतीं हैं। ऐसी कई जगह है जहां नल की सफाई न होने के कारण सड़क पर नाले की पानी जमा दिखेगी। उत्तर हावड़ा की साल्किया मार्केट हो या घुसड़ी सभी जगह एक ही दृश्य देखने को मिलेगी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का सपना था हावड़ा को सजाया जाए सुंदर बनाया जाए इसके लिए उन्होंने काफी पैसा खर्च किए जगह-जगह स्टैचू बनाया गया सुंदर कारण के नाम पर सफाई के लेकर पूरा हावड़ा नर्क बना हुआ है।