अबतक खबर, संवाददाता , सत्यजीत दुबे :: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीश धनकड़ हावड़ा शिवपुर के एजेसी बॉस इंडियन बॉटनिकल गार्डन देखने पहुंचे ।गार्डन में उन्होंने हींग का 1 पौधा भी लगाया। राज्यपाल जगदीश धनकड़ ने पूरे गार्डन का प्रदर्शन किया ।बॉटनिकल गार्डन का नाम एक बट वृक्ष के लिए ज्यादा प्रचलित है इस प्राचीन बट वृक्ष का मूल या जड़ आज तक कोई भी तलाश नहीं कर पाया हैं तकरीबन 1 किलोमीटर के घेरे में फैला वटवृक्ष वर्षों से आज भी खड़ा है।

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल इसको भी देखने पहुंचे। उन्होंने कहा यह वटवृक्ष पश्चिम बंगाल का एक इतिहास है। बच्चो के साथ बुजुर्ग एवं जवान लोग जो सुबह-सुबह गार्डन में टहलने आते हैं उनसे भी बातचीत की। उन्होंने बॉटनिकल गार्डन के कर्मियों से बातचीत की और कहा इन्हें संभाल कर रखें। यह हमारी धरोहर है। उन्होंने पूरे गार्डन को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने का अनुरोध किया।