अब तक खबर 20 नवंबर राज साव,हावड़ा : हावड़ा सिटी पुलिस ने हावड़ा के अगल अलग थानों ने अवैध हथियारों की तस्करी को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाकर हावड़ा के कई क्षेत्रों से अवैध हथियार बरामद किये हैं। इस मामले में कुल 421 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस प्रशासन सूत्रों अनुसार बता दें कि इस विशेष अभियान में आग्नेयास्त्र, फर्जी कॉल सेंटर, शराब व जुआ के खिलाफ छापेमारी शामिल है। यह अभियान दो दिन मंगलवार और बुधवार को चलाया गया। इस मामले में हावड़ा सिटी पुलिस की खुफिया विभाग की टीम एक अन्य मामले में 4 हथियार और 6 बमों के साथ 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अभियक्तों के पास से 38280 रुपये भी बरामद की हैं। तथा एक फर्जी कॉल सेंटर पर अभियान चलाकर 22 मोबाइल फोन, 2 लैपटॉप, 1 जियो फाइबर राउटर, 10810 रुपये के साथ 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं दूसरे मामले में 248 बोतल देशी स्प्रिट और 160 लीटर आईडी शराब जब्त की गयी। पुलिस के अनुसार विशेष अभियान के दौरान कुल 421 अभियुक्तों को हिरासत में लिया गया है जिनमें 30 अभियुक्तों पर पहले से मामले दर्ज हैं वहीं 75 अभियुक्तों को कोर्ट के वारंट के तहत गिरफ्तार किया ।