AABTAK KHABAR,22/6/22,हावड़ा संवाददाता,हावड़ा: पश्चिम बंगाल सरकार ने 10 मई को हाई सेकेंडरी का रिजल्ट प्रकाशित किया जिसमें विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं सर्वश्रेष्ठ नंबर से पास की । शिक्षा भवन द्वारा सभी स्कूलों की रिजल्ट भेजी गई जिसमें हावड़ा हिंदी हाई स्कूल के 90% छात्र-छात्राएं पास की।
हावड़ा हिंदी हाई स्कूल के प्रधानाचार्य शिव कुमार चौमाल ने बताएं की हमारी स्कूलों की हाई सेकेंडरी की रिजल्ट अच्छी आई है जिसमें तीन लड़के सर्वश्रेष्ठ नंबर लाए हैं अंकित गुप्ता 461 नंबर लाकर प्रथम स्थान पर रंजन साव 421 नंबर द्वितीय स्थान वह सतीश कुमार शर्मा 419 नंबर पाकर तीसरे स्थान पर रहे। चैमाल सर ने कहा हमारी तरफ से उन छात्रों को शुभकामना है जिन्होंने कड़ी मेहनत करके परीक्षा में सफल हुए। तथा साथ-साथ अपने अध्यापकों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने छात्र छात्राओं को मेहनत से शिक्षा ग्रहण कराई।
बता दे पश्चिम बंगाल 12 वीं बोर्ड का एग्जाम 2 से 27 अप्रैल के बीच हुआ था जिस का रिजल्ट पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा 10 मई को प्रकाशित किया गया जिसमें इस बार बंगाल बोर्ड 12 क्लास पास रिजल्ट परसेंटेज 88.44 फीसदी रहा सर्वश्रेष् नंबर पाने वाला आदिशा देव शर्मा ने 500 में से 498 नंबर हासिल की, दूसरी स्थान पर शयनदीप सामंत ने 500 मे से 497 नंबर हासिल की है।