अबतक खबर,संवाददाता, दुर्गापुर :: शहर के एबीएल क्रेडिट सोसाइटी का चुनाव 26 फरवरी को होगा । शनिवार को इस आठ सीटों के लिए चौंतीस उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र जमा किया। 17 फरवरी को नामांकन पत्र की जांच होगी, 18 नामांकन पत्रों की वापसी के अंतिम दिन है, छब्बीस तारीख को एबीएल रिक्रिएशन क्लब में मतदान किया जाएगा।
तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता संगठन आईएनटीटीयूसी के बारह लोग,सीटू के बारह और इंटक से दस लोग ने नामांकन पत्र जमा किया है ।श्रमिक नेता अशोक जाना ने बताया, “पिछली बार आईएनटीटीयुसी आठ सीटों पर निर्विरोध चुनाव जीती थी हम लोग ने बेहतर काम किया है इसलिए लोग आईएनटीटीयुसी प्रार्थी को ही मतदान करेगें ।
सीटू और इंटक नेता ने कहा कि आईएनटीटीयुसी मतदान के दिन गङबङी कर सकती हैं इसके लिए पुलिस प्रशासन शांतिपूर्ण चुनाव कराने का आश्वासन दे।अभी से आईएनटीटीयुसी के नेता हमारे संगठन के लोगो को नामांकन पत्र वापस ले लेने का धमकी दे रहे हैं । शांतिपूर्ण चुनाव हुआ तो आईएनटीटीयुसी का सफाया निश्चित है। नामांकन पत्र जमा करने के समय भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था ।किसी प्रकार से कोई गङबङी की खबर नही है।