अब तक खबर 4 जुलाई राज साव,हावड़ा : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कहे जाने के उपरांत भी हावड़ा की दुर्दशा पर कोई असर नहीं दिख रही। हावड़ा में जगह-जगह गंदगी एवं जल जमाव की स्थिति जस की तस है।

स्थानीय सूत्रों से मिली खबर लिलुआ मीरपारा बरसात की पानी घरों एवं मोहल्ला में कई दिन से लगी हुई है इससे लोग को काफी कठिनाइयों झालनी पड़ रही है काम करने जाने के वक्त अथवा बच्चों को स्कूल ले जाने वक़्त जान जोखिम में डालकर लोग जा रहे हैं ऐसा ना हो कभी कोई बड़ी दुर्घटना घट जाए। बाली म्युनिसिपालिटी के अंतर्गत यह इलाका आता है लेकिन स्थानीय लोग उग्र होकर सड़क जाम की।

आंदोलन कर रही विनीता मेहरा ने कहा गंदगी पानी में किस प्रकार हम लोग रह रहे हैं या हम लोग समझ रहे हैं। जल जमाव की समस्या काफी पुरानी है। यह क्षेत्र बाली म्युनिसिपालिटी के अंतर्गत आता है कई बार कंप्लेंट करने के उपरांत भी कोई सुनवाई नहीं ली गई या हम लोगों का बाद होकर आंदोलन की है आप लोग हमारे घर क्षेत्र में जाकर देख लीजिए गंदगी पानी से कितने लोग बीमार पड़े हुए हैं बच्चे स्कूल ना जा पा रहे हैं।

यदि इसी प्रकार रहा तो कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। मौके पदार्थ पर लिलुआ थाना पहुंची लोगों को अनुशासन दे रहे थे।