अब तक खबर 18 जुलाई हावड़ा संवाददाता,हावड़ा : ट्रेनों के जनरल बोगी में चोरी आम बात हो गई है। पर रिजर्वेशन बोगी में चोरी यह प्रशासन की कहीं न कहीं लापरवाही है इस प्रशासन की लापरवाही कहें या चोरों की वह वाही हैं। क्योंकि रेलवे की तरफ से रिजर्वेशन बोगी में गैर आदमी को सफर करना मना है। यहां तक की वेटिंग वाले भी लोग रिजर्वेशन बोगी में सफल नहीं कर सकते। फिर रिजर्वेशन बोगी में चोरी हुई तो कैसे हुई यह प्रशासन की लापरवाही है।

रिपोर्टर राजकुमार साव 11 जुलाई 9: 25 रात राजेंद्र नगर हावड़ा एक्सप्रेस पर s3 5 नंबर सीट पर पटना राजेंद्र नगर से हावड़ा के लिए सफर कर रहा था वह आसनसोल तक भली भाती आया उसके बाद उसे अचानक नींद आ गई समझ में नहीं आ रहा था। इतनी गहरी नींद किस प्रकार आई। जब ट्रेन 12 जुलाई हावड़ा स्टेशन पर रुकी सारे यात्री उतर चुकी थी जब ट्रेन में कर्मचारी गेट लगाने आए वह उसे जगाया तब जाकर राजकुमार साव की नींद खुली।

राजकुमार अपना सामन देखा उसके पास कुछ भी समान नहीं था। यहां तक पर्स, मोबाइल भी पैकेट से गया था इसकी कंप्लेन सुबह 7:00 तकरीबन हावड़ा जीआरपी में करने गए तो वहां का पुलिस स्टाफ ने उसे गोल-गोल घुमाया और कहा आपके पास मोबाइल का डब्बा होगा। पहले उस मोबाइल का डब्बे को लेकर आई उसमें EIM नंबर होता है तब जाकर आपका FIR दर्ज की जाएगी। राजकुमार ने दोपहर करीबन 1 बजे जब थाने गए। मोबाइल का डब्बा लेकर गए तब उन्होंने कहने लगे पहले आप एटीएम को बंद करके आओ उसके बाद हम FIR दर्ज करेंगे। काफी समय के बाद FIR दर्ज किया गया पर FIR गुमशुदा मोबाइल के हिसाब से की गई जब हमने उनसे कहें कि हमारा मोबाइल चोरी हुआ है आपको गुमशुदा क्यों लिख रहे हैं तो उन्होंने कहें आपकी मोबाइल हम लोग ढूंढ देंगे।

उसी का साथ सारा सामान आपका मिल जाएगा 15 दिन के बाद आकर एक बार पता कर जाए ऐसे काफी लोगों को मोबाइल हम लोग ढूंढ कर दिए हैं। हमारा मोबाइल चोरी हुई है बैग सामान, पर्स जिसमें पैसा था चोरी हुई है। पुलिस सिर्फ मोबाइल का कंप्लेंट क्यों दर्ज करेगा। वह भी गुमशुदा क्यों लिखें।