अबतक खबर संवाददाता : ७ जनवरी : भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी-20 की सीरीज का दूसरा मुकाबला मंगलवार को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। पहला मुकाबला गुवाहाटी में खेला जाना था लेकिन बारिश की वजह से इसे रद करना पड़ा था। अब दोनों टीमें सीरीज में पहली बार आज शाम आमने सामने होंगी।ओपनर शिखर धवन के पास फॉर्म में वापस आने का मौका है। वे पिछली 13 पारियों में अर्धशतक नहीं लगा सके हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2018 में 72 रन की पारी खेली थी।
रोहित शर्मा को इस सीरीज में आराम दिया गया है जबकि चोट के बाद शिखर धवन वापसी कर रहे हैं। धवन के साथ केएल राहुल भारतीय पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे।
आइये देखते हैं दोनों टीमों की तरफ –
भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, संजू सैमसन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह और वॉशिंगटन सुंदर।
श्रीलंका: लसिथ मलिंगा (कप्तान), धनंजय डीसिल्वा, वानिंधु हसरंगा, निरोशन डिक्वेला (विकेटकीपर), ओशदा फर्नांडो, अविष्का फर्नांडो, दानुष्का गुनातिलका, लारिरू कुमारा, एंजेलो मैथ्यूज, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, भानुका राजपक्षे, कुसन रजिता, लक्षन संदकन, दासुन सनाका, इसरू उडाना।