अबतक खबर संवाददाता : ३ फरवरी : कोरोनावायरस से अभी तक पूरी दुनिया में लगभग १७५०० लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि इनमे से 17205 लोग संक्रमित सिर्फ चीन में ही हैं। चीन में महामारी की शक्ल ले चुका कोरोनो वायरस से मरने वालों की संख्या रविवार को 57 मौतों के साथ 361 हो गई। इससे पहले कि दुनिया के बड़े और ताकतवर देश कोरोनावायरस की दवा खोजें, थाईलैंड के डॉक्टरों ने कुछ दवाओं को मिलाकर नई दवा बनाई है। थाईलैंड की सरकार का दावा है कि यह दवा कारगर है। इस दवा को देने के बाद एक मरीज 48 घंटे में ही ठीक हो गया। चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने चीन में कोरोना वायरस को लेकर अहम जानकारी साझा की। उसने कहा है कि कोरोना वायरस का इलाज एंटीबायोटिक्स से संभव नहीं है। उसने कहा है कि एंटीबायोटिक्स वायरस से निपटने में सक्षम होते हैं, बैक्टीरिया से नहीं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अपने आधिकारीक वेबसाइट पर यह सूचना दी है।