अबतक खबर संवाददाता ::   पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ के बीच विभिन्न मुद्दों पर आपसी टकराव कोई नयी बात नहीं है। अब बंगाल में आये अम्फान चक्रवात को लेकर ठन गयी है। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने रविवार को अम्फान चक्रवात को लेकर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर एकबार फिर निशाना साधा है । उन्होंने कहा कि यदि टीएमसी सुप्रीमो ने राज्यपाल कार्यालय से रखा संपर्क रखा होता तो चक्रवात राहत कार्य के लिए सेना को तीन दिन पहले ही बुला लिया जाता।

राज्यपाल धनखड़ ने मुख्यमंत्री के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को टैग करते हुए लिखा किउन्होंने ममता बनर्जी से राज्यपाल के संपर्क में बने रहने के लिए अनुरोध भी किया है। उन्होंने कहा कि वह मूलभूत सुविधाओं की कमी से जूझ रहे लोगों को देखकर काफी व्यथित हैं और उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

पश्चिम बंगाल में चक्रवात अम्फान के कारण 85 लोगों की जान चली गई है। चक्रवात के कारण जन-जीवन बुरी तरह से प्रभावित होने के बाद, प्रशासन के तमाम अधिकारी राज्य के विभिन्न हिस्सों में स्थिति को सामान्य बनाने के लिए जुटे हुए हैं। राज्य में बुधवार (20 मई) को चक्रवात अम्फान के भीषण तबाही मचाने के बाद लाखों लोग बेघर हो गए, कई घर बर्बाद हो गए, हजारों पेड़ उखड़ गए और निचले इलाके जलमग्न हो गए।