अबतक खबर,राज साव,25 जनवरी,हावड़ा : सायबर सेल की मदद से पश्चिम बंगाल के अलावा अन्य राज्य से भी अनुसंधान कर 38 लोगों के गुम हुए। मोबाइल फोन पुलिस द्वारा लौटाए गए। पुलिस गुम हुए मोबाइल की जांच करते हुए उन लोगों तक पहुंची जो गुमशुदा मोबाइल को उपयोग कर रहे थे। अधिकांश लोगों को यह मोबाइल लावारिस हालत में पड़े मिले थे। खोए हुए मोबाइल मिलने से लोगों के चेहरे खिल उठे।
मंगलवार को गोलाबारी थाना मे एसपी नार्थ अब्दुल गफ्फार एव पुलिस अध्यक्ष सुदीप सिंह ने पुलिस कंट्रोल रूम में लोगों को उनके मोबाइल लाटाए। सायबर सेल ने एक दिन पहले ही फोन कर मोबाइल मालिकों को बता दिया था कि उनके मोबाइल मिल गए हैं।
इस जानकारी के बाद मंगलवार को दोपहर करीब एक बजे पुलिस ने शिकायत आवेदन, मोबाइल का आइएमआइ नंबर लिखकर लाए थे। पुलिस ने मोबाइल से 38 की संख्या बनाई थी। पुलिस अधीक्षक ने एक-एक कर लोगों का नाम पुकारा। इसके बाद एसपी नार्थ अब्दुल गफ्फार एवं पुलिस अधीक्षक सिंह ने मोबाइल दिए।