अबतक खबर संवाददाता : पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में गुरुवार को एक प्रशाशनिक बैठक का आयोजन हुआ। जिस बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित उनके मंत्री विधायक सहित पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन से लेकर तमाम विभागों के पदाधिकारियो ने भाग लिया। इस प्रसासनिक सभा के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कुल्टी जल परियोजना का उद्घाटन करते हुए डेढ़ से दो महीने के अंदर हाउस कनेक्सन देने की बात कही साथ ही पश्चिम बर्दवान में पानी की समस्यावों को दूर करने के लिए नए चेक डेम व तालाब का निर्माण करने का आदेश देते हुए दो नयी जल परियोजनावों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। जिसमे से एक बाराबानी स्थित अजय नदी से जल एकत्रित करने व दूसरा सलानपुर स्थित बन्द कोयले के खदानों में जमा पानी को इस्तेमाल करने की योजना है। मुख्यमंत्री ने नयी पेंसन योजना की शुरुआत की जिसमे पेंसन नही पाने वाले महिलावों व पुरुषों के लिए नई पेंसन योजना के तहत 60 वर्ष के हर महिला और पुरुष को 1000 रुपए पेंसन के रूप में राज्य सरकार देगी जिसका नाम बंधु और जय जोहर रखा गया है। यहीं नही मुख्यमंत्री ने फूड डिपार्टमेंट,वोमेन एन्ड चाइल्ड डिपार्टमेंट, लेबर डिपार्टमेंट और इंडस्ट्री डिपार्टमेंट से जुड़े कई अधिकारियों को जमकर फटकार भी लगाई उन्होंने कहा के इन डिपार्टमेंटों मे कई काम अधूरे है जिसके चक्कर मे आम जनता पीस रहा है और उनको काफी परेशानिया का सामना करना पर रहा है। अगर सात दिनों के अंदर इन डिपार्टमेंटों के सभी लंबित कार्य अगर पूरे नही हुए तो उनके खिलाफ कड़े कदम उठाए जाएंगे। वहीं मुख्यमंत्री ने अपने पार्टी के ट्रेड यूनियन को भी खूब खरी खोटी सुनाई और उनसे कहा की श्रमिकों के लंबित कार्य जल्द से जल्द पूरे होने चाहिए नही तो उनके खिलाफ भी कड़े कदम पार्टी द्वारा उठाये जायेंगे। पुलिस डिपार्टमेंट को भी उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा की वे भी सही तरीके से अपने काम को पूरा करे सही तरीके से मामले की जांच करें ताकि आरोपियों को उनके किए की सजा मिल सके। साथ ही मुख्यमंत्री ने सड़क हादसों में तत्काल सुविधा पाने के लिए एक नए मोबाइल एप की शुरुआत की जिसका नाम ‘पथ बंधु’ रखा इस ऐप में सड़क के किनारे तमाम चाय दुकान, ढाबे, पेट्रोल पम्प, सहित कई दुकानदारों को जोड़ा जा रहा है और उनको कुछ मेडिसिन भी मुहैया करवाई जा रही है। जिस मेडिसिन से सड़क हादसे के शिकार हुए लोगो तक तत्काल सुविधा पहुंचाया जा सके और समय रहते उन्हें अस्पताल पहुंचाया जा सके। साथ ही मुख्यमंत्री ने बंगाल की जनता को स्वास्थ साथी कार्ड से जुड़ने व उसके लाभ उठाने के लिए आग्रह किया। उन्होंने कहा की अगर किसी को भी स्वास्थ्य सेवा लेने में दिक्कत आए तो वे तत्काल अपने नजदीकी ब्लॉक डेवलेपमेंट अधिकारी व जिला अधिकारी को शिकायत करे ताकि सरकार उन अस्पतालों पे कड़ी करवाई कर सके। साथ ही पत्रकारों को भी इस स्वास्थ्य सेवा से जुड़ने के लिए आग्रह किया और आसनसोल में एक प्रेस क्लब और दुर्गापुर में एक प्रेस क्लब बहुत ही जल्द खोलने की बात कही।