अबतक खबर संवाददाता : ३ फरवरी : दक्षिण दिनाजपुर : तृणमूल की बर्बरता की कहानी बना दक्षिण दिनाजपुर का गंगारामपुर जंहा महिला शिक्षक ने सड़क निर्माण के लिए अपनी जमीन हड़पे जाने का विरोध किया, जिसके बाद तृणमूल कांग्रेस के नेता के नेतृत्व में भीड़ ने दो महिलाओं के पैरों में रस्सी बांधकर सरेआम सड़कों पर घसीटा और उनके साथ मारपीट की। उस महिला का गुनाह बस इतना ही था कि उन्होंने विरोध किया था कि जितनी जमीन आपको रास्ते के लिए चाहिए थी आप उससे ज्यादा ले रहे हैं और जिसका परिणाम बहुत भयानक हुआ। उसके पैरों में रस्सी बांधकर उन्हें सरेआम गांव के रस्ते पर खींचा गया। घटना दक्षिण दिनाजपुर जिले के गंगारामपुर के नंदनपुर ग्राम पंचायत के फतहनगर बूथ के पास की है। महिला का नाम स्मृति काना दास है। वह पास के ही एक स्कूल में टीचर है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया गया। महिला ने पांचों आरोपियों के खिलाफ रविवार को केस दर्ज कराया। हालांकि, इस मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

घटना की छानबीन गंगारामपुर थाने की पुलिस ने शुरू कर दी है। इस घटना पर बीजेपी राज्यसभा पति दिलीप घोष ने शोक जताया और कहा इस प्रकार की घटना राज्य की हर जगह पर ही प्रायः होती रहती है। कोई जब बीजेपी करता है या उसका समर्थन करता है तो उसे चिन्हित कर लिया जाता है और उस पर हमला किया जाता है। अत्याचार किए जाते हैं।