अबतक खबर,३० अगस्त,हावड़ा: रक्षाबंधन मनाने की शुरु आज कलियुग नहीं बल्कि पौराणिक काल से ही हो चुकी थी। ऐसी मान्यता है कि सबसे पहले सतयुग से इस पर्व की शुरुआत हुई और मां लक्ष्मी ने राजा बलि को रक्षासूत्र बांधकर इस परंपरा का शुभारंभ हुआ।
आज सुबह 11 बजे साल्किया बांधा घाट मोड पर हावड़ा सिटी पुलिस के तरफ से मलिपंचघाड़ा थाना ने अपनी क्षेत्रीय जनता के साथ जनसंपर्क बढ़ाने के लिए राखी उत्सव मनाएं। पुलिस द्वारा राखी बंधवाते वहां की जनता काफी उत्साहित थे। जनता के साथ साथ उत्तर हावड़ा के विधायक गौतम चौधरी एवं उनके साथ कार्यकर्ता भी राखी बंधवाई। कार्यक्रम में उपस्थित उत्तर हावड़ा विधायक गौतम चौधरी, हावड़ा सिटी पुलिस नॉर्थ एसपी गब्बर गफ्फार, मालिपंचघाड़ा थाना प्रभारी विश्वजीत पत्र, तृणमूल सभापति अरिजीत बतब्याल, समाज सेविका शंकर सान्याल, तृणमूल कार्यकर्ता एवं मलिक पंचघाड़ा थाना अधिकारी उपस्थित।