अबतक खबर संवाददाता : ५ जनवरी : दिल्ली में हो रहे इस साल विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने कमर कस ली है।  भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने तालकटोरा स्टेडियम में बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं से संवाद किया। इस दौरान तालकटोरा स्टेडियम में हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पहुंचे। इस दौरान उन्‍होंने कांग्रेस के नेताओं पर काफी करारा हमला किया।

अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल और प्रियंका गांधी पर जनता को गुमराह करने और दिल्ली में दंगे कराने का आरोप लगाया। शाह ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने 5 साल दिल्ली की जनता को सिर्फ झांसा दिया है और भाजपा सरकार उनसे पिछले ५ सालो का हिसाब मांगेगी।

अमित शाह ने कहा की प्रधान मंत्री ने सीएए लेकर आए। जिसके बाद सब इसके विरोध में आ गए और साथ ही केजरीवाल, राहुल और प्रियंका गांधी ने जनता को गुमराह कर दंगे करवाने का काम किया।

नागरिकता कानून के विरोध पर शाह ने कहा, “विपक्षी कहते है कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार नहीं होता। केजरीवाल, राहुल-सोनिया गांधी जी आंख खोलकर देख लो, बीते कुछ दिनों में ही ननकाना साहिब जैसे पवित्र स्थल पर हमला करके सिख भाइयों को आतंकित करने का काम पाकिस्तान ने किया है।” साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी ने भी इस कानून का विरोध किया। मोदी जी पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान से आए शरणार्थियों को नागरिकता देने जा रहे हैं तो दलित विरोधी नेता जैसे केजरीवाल, राहुल गांधी इसका विरोध कर रहे हैं।”