अब तक खबर 23 दिसम्बर हावड़ा राज साव,हावड़ा : उत्तर हावड़ा साल्किया अंचल में मनाए जाने वाली सबसे बड़ी पूजा श्री श्री शीतला मां स्नान यात्रा है। प्राचीन ऐतिहासिक शीतला माता स्नान यात्रा में शुक्रवार को सूर्योदय के साथ ही माता की भक्तगानों ने बांधा घाट गंगा में स्नान कर दंडवत करते हुए एवं कई भक्तों ने मां की मंदिर में पूजा अर्चना की। दर्शन के लिए लंबी कतारें लगी हुई थी।
श्रद्धालुओं को सैलाब शीतला माता को पूर्ण समर्पण के साथ रिझाने में जुट गया। पूरा उत्तर हावड़ा मां शीतला की भक्ति में डूबा रहा और पूरा वातावरण शीतला माता के जयकारों से गूंजता रहा। बड़ी मां को अपने मंदिर से गुलाब के फूलों से सजी पालकी में सवार स्नान यात्रा के लिए निकली और इस झांकी के साथ लाखों भक्त मौजूद थे। जिस मां के हाथों इस सृष्टि का संचालन होता है वही आज श्रद्धालुओं के कंधों पर पालकी में सवार होकर नगर भ्रमण पर निकली शुरूआत इसके मुख्य केन्द्र सलकिया के अरविन्द रोड स्थित बड़ी शीतला माता मंदिर बंधाघाट स्थित गंगाघाट से हुई। जो साल्किया चौरस्ता,बाबूडांगा, श्री राम ढंग रोड, नया मंदिर मुर्गीहाटा, नंदीबागान आदि स्थानों की परिक्रमा कर और शीतला मां सात बहनों गला मिल पूरे अंचल को आशीर्वाद देते हुए गंगा में स्नान कर अपने मंदिर वापस लौटी।