अब तक खबर 11 जुलाई राज साव,हावड़ा : हावड़ा सिटी पुलिस द्वारा आज शिवपुर पुलिस लाइन में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पैदल यात्रियों के बीच सड़क सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने के लिए सड़क सुरक्षा के साथ-साथ सड़क पर क्या करें और क्या न करें के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक रैली का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में डॉ. राजेश कुमार सिंह, आईपीएस, एडीजी एवं आईजी, यातायात; श्री देवेन्द्र कुमार सिंह, आईपीएस, आईजी, ट्रैफिक, माननीय नगरपाल श्री प्रवीण कुमार त्रिपाठी, आईपीएस सर, श्री विश्वजीत महतो, आईपीएस (डीसी साउथ), श्री बिशप सरकार, आईपीएस (डीसी नॉर्थ), श्री सुबिमल पाल, आईपीएस (डीसी) सेंट्रल), श्रीमती सुजाता कुमारी वीणापानी, आईपीएस (डीसी ट्रैफिक), डॉ. श्यामल सामंत, आईपीएस (डीसी मुख्यालय) हावड़ा सिटी पुलिस के प्रभारी अधिकारियों भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सड़क सुरक्षा पर हावड़ा सिटी पुलिस की झांकी के साथ रैली निकालकर किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं एवं उनके अभिभावक उपस्थित थे। उपस्थित दर्शकों को हेलमेट वितरित किये गये। माननीय डॉ. राजेश कुमार सिंह, आईपीएस, एडीजी एवं आईजी, यातायात; श्री देवेन्द्र कुमार सिंह, आईपीएस, आईजी, यातायात और माननीय नगरपाल श्री प्रवीण कुमार त्रिपाठी, आईपीएस, श्री हावड़ा पुलिस आयुक्तालय ने सड़क सुरक्षा के महत्व पर अपने विभिन्न अनुभवों के बारे में बात की।