अबतक संवाददाता, हावड़ा, सत्यजीत दुबे :: आज हावड़ा में हावड़ा जिला स्कूल की 175बर्ष की फुर्ती का उत्सव मनाने स्कुल शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी पहुंचे। दीप जला कर कार्यकम का उदघाटन पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ने किया ।
मौके पर जिले के मंत्री अरुप राय, बैसाली डालमिया, हावड़ा कि डि एम मुक्ता आर्य के साथ साथ स्कूल के पुराने शिक्षको एवं छात्रों ने भी शिरकत की। उपस्थित प्रवीण शिक्षकों और छात्रों ने स्कूल से जुडी कई अंजान पहलुयों से पर्दा उठाया और पुरानी यादें ताजा की।
आजका यह दिन काफी हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। शिक्षा मंत्री ने कहा कि 175 साल पूरे करना कोई साधारण बात नहीं है। इस स्कुल की समस्यायों और स्कूल में छात्रों की सुबिड़जाओं और शिक्षा की बेहतरी के लिए सरकार हर तरह का मदद देगी। शिक्षामंत्री ने जिला शासक को स्कूल को और बेहतर बनाने में मदद करने का निर्देश शिक्षा मंत्री ने दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि इस स्कूल का काफी इतिहास रहा है । स्कूल को 25 लाख रुपये की अनुदान पश्चिम बंगाल कि तरफ से देने का ऐलान भी किया।